Bareilly News: दिल्ली नारकोटिक्स टीम का छापा , तस्कर भागा
गुलड़िया। अफीम तस्करी के मामले में दिल्ली में पकड़े गए तस्करों में से एक तस्कर की निशानदेही पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में आकर छापा मारा, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गया। सावन माह में सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरसेर के तस्करों को अफीम समेत नारकोटिक्स की टीम ने दिल्ली में गिरफ्तार किया था। इसमें पकड़े गए तस्करों के कुछ साथी दिल्ली से भाग आए थे, लेकिन टीम ने सभी को मुकदमे में वांछित कर दिया। इसमें सिरौली थाने के ही ग्राम हरदासपुर का अजय नारकोटिक्स टीम के हत्थे चढ़ गया। वह भी मुकदमे में वांछित था। अजय को लेकर मंगलवार को टीम हरदासपुर गांव लेकर आई, लेकिन यहां से तस्कर भाग गया। सिरौली कोतवाल जगत सिंह ने बताया कि बरसेर गांव के तीन लड़के दिल्ली में अफीम समेत पकड़े गए थे। उस मुकदमे में हतदासपुर का अजय भी वांछित था। उसकी निशानदेही पर पुलिस यहां जांच करने आई थी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 02:53 IST
Bareilly News: दिल्ली नारकोटिक्स टीम का छापा , तस्कर भागा #DelhiNarcoticsTeamRaids #SmugglerEscapes #SubahSamachar