Delhi : राष्ट्रीय लोक अदालत आज सुबह 10 बजे से लगेगी, एक लाख 80 हजार ट्रैफिक चालान के निस्तारण का लक्ष्य

दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएसएलएसए) की इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को लगेगी।लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसरों, उच्च न्यायालय, स्थायी लोक अदालतों, ऋण वसूली न्यायाधिकरणों, सहित राज्य उपभोक्ता आयोग और जिला उपभोक्ता आयोग में प्रभावी ढंग से सुबह 10 से शाम चार बजे तक किया जाएगा। डीएसएलएसए के सदस्य सचिव राजीव बंसल ने बताया कि 31 मई, 2025 तक के लंबित ट्रैफिक चालान का निपटारा इस बार की लोक अदालत में किया जाएगा। वहीं, इस बार कुल एक लाख 80 हजार ट्रैफिक चालान के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 03:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : राष्ट्रीय लोक अदालत आज सुबह 10 बजे से लगेगी, एक लाख 80 हजार ट्रैफिक चालान के निस्तारण का लक्ष्य #CityStates #DelhiNcr #Delhi #NationalLokAdalat #SubahSamachar