Delhi-NCR Air Pollution Update: राजधानी में प्रदूषण का कहर जारी, 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI | NCR
राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब से लेकर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। सुबह से ही शहर के कुछ हिस्सों में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई है। ऐसे हालात में लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई तीन सौ तिरेसठ, अशोक विहार में तीन सौ इकसठ, अलीपुर 345, आया नगर में 306, बवाना में तीन सौ बयासी, बुराड़ी में 346, चांदनी चौक 345, डीटीयू में तीन सौ सड़सठ, द्वारका में तीन सौ उनसठ दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:05 IST
Delhi-NCR Air Pollution Update: राजधानी में प्रदूषण का कहर जारी, 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI | NCR #IndiaNews #National #DelhiPollution #DelhiPollutionNews #DelhiAirPollution #DelhiAqi #DelhiAqiToday #DelhiAirPollutionUpdate #DelhiNcrAqi #DelhiSmogAlert #DelhiPollutionLevel #AirQualityIndexDelhi #SubahSamachar
