Delhi AQi: दिल्ली को अभी प्रदूषण से राहत नहीं, इस इलाके की सबसे ज्यादा हवा खराब; जानें एनसीआर के शहरों का हाल
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। शुक्रवार सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। यह स्थिति न केवल दिल्ली के निवासियों के लिए, बल्कि विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए अत्यंत हानिकारक है। आनंद विहार के अलावा, शहर के अन्य प्रमुख इलाकों में भी वायु गुणवत्ता 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। आईटीओ क्षेत्र में एक्यूआई 316 दर्ज किया गया। वहीं इंडिया गेट और उसके आसपास के इलाकों में एक्यूआई 254, धौला कुआं में 257 दर्ज किया गया। #WATCH | The Air Quality Index (AQI) around Anand Vihar area recorded at 403, in the 'Severe' category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/svQz18ga18 — ANI (@ANI) October 24, 2025 दिल्ली के इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर आनंद विहार- 403 आईटीओ- 316 इंडिया गेट- 254 धौला कुआं- 257
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 07:16 IST
Delhi AQi: दिल्ली को अभी प्रदूषण से राहत नहीं, इस इलाके की सबसे ज्यादा हवा खराब; जानें एनसीआर के शहरों का हाल #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPollution #DelhiNewsToday #DelhiAqiToday #SubahSamachar
