दिल्ली की फिजा में 'जहर': आसमान में छाई जहरीली धुंध... AQI 400 के करीब; जानें NCR में कितनी 'जहरीली' हुई हवा
राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। सोमवार की सुबह शहर के कई इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा। जिससे वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। एम्स के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 05:29 IST
दिल्ली की फिजा में 'जहर': आसमान में छाई जहरीली धुंध... AQI 400 के करीब; जानें NCR में कितनी 'जहरीली' हुई हवा #CityStates #DelhiNcr #DelhiPollution #SubahSamachar
