Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज हवा के साथ हो रही बूंदाबांदी
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। तेज हवाके साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा समेत दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और दोपहर होते ही बूंदाबादी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 31 जनवरी से तीनफरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री और न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम 6.1 डिग्री रहा। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 236 (खराब) दर्ज किया गया। राजधानी में मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है। कभी सर्द हवा चलने लगती है तो कभी गर्मी का अहसास होता है। शनिवार को भी सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ाई। हालांकि, धूप ने राहत दिलाई। दिल्ली के तीन इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहा। इनमें लोदी रोड में 4.8, रिज में 4.6 और मुंगेशपुर में 4.1 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.1 और आयानगर में 5.8 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज सतही हवा 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक नीचे गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के बीच रहेगा। दो दिन तापमान में गिरावट के बाद फिर से बढ़ोतरी होनी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 13:22 IST
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज हवा के साथ हो रही बूंदाबांदी #CityStates #DelhiNcr #Delhi-ncrWeather #RainInDelhiNcr #RainInNoidaToday #DelhiWeatherForecast #Lci1 #SubahSamachar