Delhi-NCR Weather: एनसीआर में शनिवार सीजन का सबसे ठंडा दिन, क्रिसमस पर और बढ़ेगी ठिठुरन, ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली में रविवार को क्रिसमस की धूम के बीच सर्दी का चार डिग्री का करंट लग सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 25 व 26 दिसंबर के लिए सर्द दिन व शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही घना कोहरा एक बार फिर सुबह के समय परेशान करेगा। एनसीआर में जारी ठिठुरन क्रिसमस पर और बढ़ जाएगी।एनसीआर के इलाकों में भी सर्दी व कोहरे की मार देखने को मिलेगी। 27 दिसंबर से तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। साल के अंत तक तापमान 7 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 19:10 IST
Delhi-NCR Weather: एनसीआर में शनिवार सीजन का सबसे ठंडा दिन, क्रिसमस पर और बढ़ेगी ठिठुरन, ऑरेंज अलर्ट जारी #CityStates #DelhiNcr #DelhiWeather #DelhiTemperature #Fog #Imd #ColdWave #DelhiNcrNews #TemperatueDipsInDelhiNcr #OrangeAlert #SubahSamachar