Delhi-NCR Weather : कड़ाके की ठंड के बीच बूंदाबांदी का दौर, साथ में सर्द हवाएं, पर इस सप्ताह राहत की उम्मीद
उत्तर भारत सर्दी की चपेट में है, लेकिन जनवरी का दूसरा सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लिए राहत लेकर आएगा। तीन दिन ठंड से राहत रहेगी। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। बुधवार देर रात से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों मेंबूंदाबांदी का दौर-दौरा है। इसके चलते बीते दिनों के मुकाबले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान ज्यादा रहा। हालांकि सुबह के समय घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया। घने कोहरे के कारण सुबह 8.30 बजे तक हिसार, अंबाला, व भिवानी में दृश्यता 25 मीटर तक रही। पालम में 50 मीटर, सफदरजंग व आयानगर में दृश्यता 200 मीटर तक दर्ज की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 20:27 IST
Delhi-NCR Weather : कड़ाके की ठंड के बीच बूंदाबांदी का दौर, साथ में सर्द हवाएं, पर इस सप्ताह राहत की उम्मीद #CityStates #DelhiNcr #DelhiWeatherToday #DelhiNcrTemperature #DelhiNcrWeather #DelhiNcrForecast #FogInDelhiToday #WeatherToday #DelhiWeather #NoidaTemperature #NoidaWeather #GhaziabadTemperature #GhaziabadWeather #SubahSamachar