'डॉक्टर डेथ' की कहानी: छह साल में 125 किडनी ट्रांसप्लांट...किए अनगिनत कत्ल; ऐसे हुई अपराध की दुनिया में एंट्री
100 से अधिक हत्या करने वाले डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा उर्फ 'डॉक्टर डेथ' की गिरफ्तारी उसके मोबाइल रिचार्ज करने से संभव हुई। पुलिस टीम को पता चला कि फोन राजस्थान के दौसा में रिचार्ज हुआ है। उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए टीम दौसा पहुंची और एक मंदिर के आश्रम के बाहर एक हफ्ते तक निगरानी करती रही। पूरी तरह पुख्ता करने के बाद टीम ने उसे दबोचा। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने बाबा का हुलिया बनाया हुआ था। टीम उसे लेकर दिल्ली आ गई। छानबीन में पता चला कि देवेंद्र की पत्नी ने 2004 में पति की घिनौनी हरकतों का पता चलने पर हमेशा के लिए उसे छोड़ दिया। वह बच्चों को लेकर मुंबई चली गई थी। देवेंद्र का एक बेटा स्विट्जरलैंड व दूसरा बेटा केरल में रहकर नौकरी कर रहा है। स्थानीय लोगों को जब देवेंद्र के कारनामों का पता चला तो उनके होश उड़ गए। देवेंद्र अपने रिश्तेदारों के संपर्क में भी नहीं था।पड़ताल करते हुए पुलिस की टीम आरोपी की क्लीनिक के पास आश्रम तक पहुंची। वहां बाबा का हुलिया आरोपी से कुछ मेल खा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 21, 2025, 09:25 IST
'डॉक्टर डेथ' की कहानी: छह साल में 125 किडनी ट्रांसप्लांट...किए अनगिनत कत्ल; ऐसे हुई अपराध की दुनिया में एंट्री #CityStates #DelhiNcr #CrimeInDelhi #Murder #SerialKiller #SubahSamachar