Delhi News: एम्स, झज्जर तक चलेंगी डीटीसी की बसें, नए साल से शुरू होगी सेवा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनआईसी) तक जाने के लिए अब मरीजों व तीमारदारों को परेशानी नहीं होगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने नए साल में जनवरी से यहां के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद एम्स झज्जर सार्वजनिक परिवहन से सीधे जुड़ जाएगा। तीमारदार नजफगढ़ बस टर्मिनल से सीधी बस ले सकेंगे। वहीं नजफगढ़ तक मेट्रो या बस से आ सकते हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरियाणा के बाढ़सा गांव में कहा कि एम्स झज्जर आने वाले हजारों मरीज व तीमारदार और स्थानीय लोगों को सुविधा देने के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। ये होंगे बस स्टॉप नजफगढ़ टर्मिनल, प्रेम नर्सरी, मित्रांऊ गांव, सुरहेड़ा क्रासिंग, रावता क्रासिंग, समसपुर खालसा, उजवा, मलिकपुर जार क्रासिंग, रावता, दौराला बॉर्डर, माकरौला गांव, माकरौला फैक्ट्री, कालियावास मोड़, कालियावास गांव, इकबालपुर गांव, एम्स बाढ़स।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 07:40 IST
Delhi News: एम्स, झज्जर तक चलेंगी डीटीसी की बसें, नए साल से शुरू होगी सेवा #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiAiims #AiimsJhajjarHaryana #DtcServiceToAiimsJhajjar #SubahSamachar