Delhi Nursery Admission: मानकों के अंकों के साथ आज सूची जारी करेंगे निजी स्कूल, दाखिले की स्थिति होगी स्पष्ट
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी में दाखिला हो पाएगा या नहीं, यह आज लगभग तय हो जाएगा। निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को मानकों में मिले अंकों के साथ बच्चों की सूची जारी करेंगे। इससे स्कूल में होने वाले दाखिले की स्थिति लगभग स्पष्ट हो जाएगी। वहीं, स्कूलों ने ड्राॅ ऑफ लॉटरी का शेड्यूल जारी कर अभिभावकों को बुलाना शुरू कर दिया है। कई स्कूलों में 11 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिले की पहली सूची व प्रतीक्षा सूची 17 जनवरी को जारी की जाएगी। इसके आधार पर बच्चों को दाखिला मिलेगा। शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले के लिए जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया था कि वह 10 जनवरी तक बच्चों को मानकों में मिले अंकों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी करें। सूची से यह साफ हो जाएगा कि किस बच्चे को किस मानक में स्कूल ने कितने अंक दिए हैं। अधिकतर स्कूलों में 50 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के दाखिले की संभावना है। कई स्कूलों में यह 90 अंक तक होगी। हुमायुं रोड स्थित मॉर्डन स्कूल ने लॉटरी का शेड्यूल जारी कर दिया है। यहां 11 जनवरी को पूर्व छात्र मानक के तहत मिले 75 अंक, भाई-बहन मानक में मिले 75 अंक, व सामान्य श्रेणी के 50 अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की लॉटरी निकाली जाएगी। वहीं, द्वारका स्थित मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल भी 11 जनवरी को लॉटरी निकालेगा। लॉटरी को स्कूल के फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया जाएगा। 17 जनवरी को जारी होने वाली पहली सूची से संबंधित कोई आपत्ति होने पर अभिभावक 18 व 27 जनवरी को शिकायत कर सकेंगे। पहली सूची के दाखिले संपन्न होने के बाद दूसरी व प्रतीक्षा सूची 3 फरवरी को जारी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 08:37 IST
Delhi Nursery Admission: मानकों के अंकों के साथ आज सूची जारी करेंगे निजी स्कूल, दाखिले की स्थिति होगी स्पष्ट #CityStates #DelhiNcr #DelhiNurseryAdmission #NurseryAdmission #SubahSamachar