Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस ने डकैती के वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार
राजौरी गार्डन गोलीकांड में भी रहा था शामिलअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में वांछित बदमाश साहिल उर्फ पहलवान (26), निवासी सुलेमान नगर, किराड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी राजौरी गार्डन इलाके में हुई गोलीबारी में शामिल रहा है और दिल्ली-एनसीआर में हत्या के प्रयास, डकैती, धमकी और आर्म्स एक्ट सहित आठ आपराधिक मामलों में नामजद है। डकैती के बाद साहिल फरार हो गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रहा था।डीसीपी, अपराध शाखा हर्ष इंदौरा ने बताया कि सुल्तानपुरी निवासी जान मोहम्मद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर की रात उसकी दुकान पर साहिल सुल्तानपुरिया, ऋषभ उर्फ अम्मा और रोहित उर्फ बहादुर आए। उनके पास बेसबॉल बैट और डंडे थे।उन्होंने जान मोहम्मद और उसके साथी सलमान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया और दुकान में तोड़फोड़ की। जाते-जाते आरोपी 10-12 हजार रुपये नकद, वोटर आईडी और बैंक कार्ड भी लूट ले गए। मामला दर्ज होने के बाद ऋषभ उर्फ अम्मा को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बाकी आरोपी फरार थे।क्लब में चलाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां15 दिसंबर 2023 को साहिल अपने छह साथियों के साथ राजौरी गार्डन स्थित हैंगओवर क्लब में पहुंचा था, जहां उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। उसके दो साथी गिरफ्तार हुए, जबकि साहिल फरार हो गया था। बाद में उसे स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:00 IST
Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस ने डकैती के वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार #DelhiPoliceArrestedACriminalWantedForRobbery. #SubahSamachar