नाबालिग ने रची गजब की साजिश: लड़की बनकर किशोर को फंसाया, अगवा कर मांगे 50 हजार; बस यहीं कर गया एक चूक
संगम विहार में रहने वाले एक नाबालिग ने रोजगार के लिए स्कूटी खरीदी, लेकिन उसकी किश्त निकालने के लिए गलत रास्ता अपनाया। नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक किशोर से दोस्ती की। इसके बाद उसे साकेत मेट्रो स्टेशन मिलने बुलाया। यहां से आरोपी व उसके दो नाबालिग दोस्तों ने किशोर का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसके भाई से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी। महरौली थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर किशोर को सकुशल मुक्त करा लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 07:52 IST
नाबालिग ने रची गजब की साजिश: लड़की बनकर किशोर को फंसाया, अगवा कर मांगे 50 हजार; बस यहीं कर गया एक चूक #CityStates #DelhiNcr #DelhiCrime #CrimeNews #DelhiPolice #SubahSamachar