चोर-पुलिस का खेल खत्म: 500 कैमरों की फुटेज से बागपत पहुंची पुलिस, पकड़े गए बदमाश, हैरान कर देगा चोरी का तरीका
फिंगर प्रिंट से बचने के लिए बदमाशों ने ग्लब्स पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथौड़े व पिस्टल से हमला कर दुकानदार को लहूलुहान कर करीब 16 लाख रुपये लूट लिए, लेकिन आरोपी सीसीटीवी कैमरों से बच नहीं सके। पुलिस 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बागपत, यूपी तक पहुंच गई। वहां पर बदमाश खेतों में सो रहे थे। हौजखास पुलिस ने तीन बदमाश रवि गुदिया, आकाश गुदिया और गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। चौथा बदमाश खेतों में घुसकर फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों के पास से लूट की रकम में से 8,30,900 रुपये बरामद किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 22:41 IST
चोर-पुलिस का खेल खत्म: 500 कैमरों की फुटेज से बागपत पहुंची पुलिस, पकड़े गए बदमाश, हैरान कर देगा चोरी का तरीका #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Meerut #DelhiNews #CrimeNews #DelhiPolice #SubahSamachar