संसद के पास खुद को लगाई आग: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर
देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन के पास बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली पुलिस के एक जवान ने खुद को आग लगा ली। आग लगते ही आसपास तैनात पुलिसवाले हरकत में आ गए उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए। हेड कांस्टेबल का नाम कुलदीप बताया जा रहा है। कुलदीप ने आज सुबह विजय चौक के पास अचानक से खुद को आग लगा ली। उसे तुरंत वहां तैनात अन्य सिपाहियों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल कुलदीप का गला और सीना झुलस गया है। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि कुलदीप के आत्मदाह के प्रयास के पीछे क्या कारण था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 14:44 IST
संसद के पास खुद को लगाई आग: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #DelhiPoliceHeadConstable #SelfImmolation #SubahSamachar