Shamli News: मुकीम गैंग सदस्य के घर पर दिल्ली पुलिस ने नोटिस चस्पा किया
कांधला। कस्बा निवासी युवक से दिल्ली में पकड़े गए तमंचों के मामले में दिल्ली पुलिस ने फरार आरोपित मुकीम गैंग के साथी की तलाश में दबिश दी। आरोपित के न मिलने पर पुलिस उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर वापस लौट गई। कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान निवासी एक युवक को कई दिन पहले दिल्ली की स्पेशल सेल टीम ने कार चेकिंग के दौरान पकड़ा था। युवक अपने साथियों के साथ दिल्ली में घूमने गया था। पुलिस टीम ने आरोपित के बैग से दर्जनों तमंचे बरामद किए थे। आरोपित युवक के साथ कस्बे के सलेमपुर रोड निवासी मुकीम गैंग का साथी भी शामिल था। स्थानीय व दिल्ली पुलिस टीम लगातार आरोपित को पकड़ने में लगी हुई हैं। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम थाने पहुंची। टीम ने थाने में आमद कराते हुए सलेमपुर रोड पर आरोपित के मकान पर दबिश दी, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लग सका। स्पेशल सेल टीम में दरोगा राजेश कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार, हैडकांस्टेबल लवी कुमार, राहुल, दीपक, सुभाष और प्रवीण शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 23:48 IST
Shamli News: मुकीम गैंग सदस्य के घर पर दिल्ली पुलिस ने नोटिस चस्पा किया #DelhiPolicePastedNoticeAtMukimGangMember'sHouse #SubahSamachar