Delhi : रेखा गुप्ता के पति की मीटिंग में मौजूदगी पर आप का हमला, कहा- दिल्ली सरकार बन गई है फुलेरा की पंचायत

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति आधिकारिक बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं और अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी करते हैं, जो पूरी तरह असंवैधानिक है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार अब फुलेरा की पंचायत बन गई है, जहां महिला प्रधान के पति ही प्रधान की तरह काम करते थे। सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले भी सीएम के पति आधिकारिक मीटिंग में बैठते थे और अब उनकी तस्वीरें रेखा गुप्ता के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की जा रही हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा परिवारवाद पर कांग्रेस को गालियां देती रही है, क्या यह खुद परिवारवाद नहीं है आप नेता ने पूछा कि ऐसा कौन सा काम है, जो केवल मुख्यमंत्री का परिवार ही कर सकता है क्या वजह है कि सीएम अपने पति को सरकारी सिस्टम में शामिल कर रही हैं संविधान और लोकतंत्र का इस तरह मजाक उड़ाना दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। आप ने भाजपा से पूछा कि रेखा गुप्ता के पति सरकार में किस पद पर हैं और किस अधिकार से वे अफसरों की बैठकों में बैठते हैं। पार्टी ने चेतावनी दी कि दिल्ली कोई फुलेरा की पंचायत नहीं है और इस तरह की परंपरा यहां नहीं चलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 06:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : रेखा गुप्ता के पति की मीटिंग में मौजूदगी पर आप का हमला, कहा- दिल्ली सरकार बन गई है फुलेरा की पंचायत #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiCmRekhaGuptaHusband #SubahSamachar