Clean Air Places: उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों पर AQI है 100 से कम, जहां सेहत भी संभले और सफर भी बने यादगार

Clean Air Hill Stations In Uttarakhand: पहाड़ का सफर हमेशा दिल को सुकून देता है, लेकिन आज के दौर में सिर्फ खूबसूरती ही काफी नहीं। हवा की गुणवत्ता भी उतनी ही ज़रूरी है। जब मैदानी इलाकों का AQI 200 से 400 के बीच झूल रहा है, तब उत्तराखंड के कुछ शहर 100 से नीचे के AQI के साथ प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक की तरह खड़े हुए हैं। इस लेख में उत्तराखंड की उन जगहों या हिल स्टेशनों के बारे में बताया जा रहा है, जहां की वायु गुणवत्ता 100 से कम है। दिल्ली की दमघोंटू हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दिल्ली वाले और सुकून की सांस लेने की इच्छा रखने वाले उत्तरांड के इन हिल स्टेशन की सैर पर आ सकता है। यहां आपको ताजी हवा और सुकून दोनों मिलेगा। शुद्ध हवा मानसिक तनाव कम करती है। शुद्ध वायु गुणवत्ता वाली जगहों पर सांस लेने सेदिल और फेफड़ों पर दबाव नहीं पड़ता है और ऐसे स्थानों पर बच्चे व बुजुर्ग बेफिक्र घूम सकते हैं। ये जगहें लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य में योगदान देती हैं। खास बात है कि यहां बताई जा रही जगहें प्रदूषण से राहत, एलर्जी और अस्थमा वाले यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Clean Air Places: उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों पर AQI है 100 से कम, जहां सेहत भी संभले और सफर भी बने यादगार #Travel #National #DelhiPollution2025 #CleanAirTrip #Uttarakhand #HillStations #SubahSamachar