Delhi Red Fort Blast: भूटान से लौटते ही दिल्ली धमाके पर एक्शन में पीएम मोदी, की अहम बैठक

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। भूटान से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। भूटाने से लौटकर तुरंत पीएम मोदी पहले एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद बुधवार शाम को ही कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी सीसीएस की अहम बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद कैबिनेट की भी मीटिंग की। भूटान से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। डॉक्टरों और अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "दिल्ली धमाके में घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की। सबके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साजिश रचने वाले न्याय से बच नहीं पाएंगे।" बता दें कि, सोमवार शाम हुए इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Red Fort Blast: भूटान से लौटते ही दिल्ली धमाके पर एक्शन में पीएम मोदी, की अहम बैठक #IndiaNews #PmModiDelhiRedFortBlast #PmModiOnDelhiRedFortBlast #PmModiOnDelhiRedFortBlastLive #PmModiOnDelhiRedFortCarBlastIncident #PmModiRedFortBlast #PmModiOnRedFortBlast #PmModiOnRedFortBlastLive #DelhiRedFortBlast #PmModiSeriousOnRedFortBlast #DelhiRedFortBlastVideo #SubahSamachar