Delhi News: दिल्ली में डेंगू से पहली मौत, एमसीडी ने दो की पुष्टि की
वर्ष 2025 में अब तक डेंगू के 1136 मामले दर्ज, बीते वर्षों की तुलना में चिंताजनक आंकड़ाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इस वर्ष डेंगू से मौत होनी शुरू हो गई है। एमसीडी ने डेंगू से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह इस वर्ष डेंगू से पहली मौत है। वर्ष 2025 में अब तक डेंगू के 1136 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। दो मरीजों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा बीते वर्षों की तुलना में चिंता बढ़ाने वाला है, जब 2024 में 6391 मामलों के साथ 11 मौतें और 2023 में 9266 मामलों के साथ 19 मौतें दर्ज हुई थीं।एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, गत सप्ताह डेंगू के 70 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मलेरिया के 33 और चिकनगुनिया के 13 नए मरीज मिले हैं। इस तरह 2025 में अब तक मलेरिया के 623 और चिकनगुनिया के 133 केस दर्ज किए जा चुके हैं। एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव और अक्तूबर तक जारी नमी ने मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल माहौल बना दिया है, जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है।मासिक आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्तूबर 2025 में डेंगू के सबसे ज्यादा 377 नए मामले दर्ज हुए, जबकि सितंबर में 260 और अगस्त में 208 केस सामने आए। इससे यह साफ होता है कि बरसात के बाद की अवधि दिल्ली के लिए सबसे संवेदनशील रही। यही नहीं, जनवरी से अक्तूबर तक लगभग हर महीने मामलों में लगातार वृद्धि होती रही है।क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार, सेंट्रल जोन में 125 और साउथ जोन में 99 मामले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अकेले एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में 989 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि एनडीएमसी, रेलवे और कंटोनमेंट इलाकों सहित पूरे दिल्ली में आंकड़ा 1136 तक पहुंच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 18:04 IST
Delhi News: दिल्ली में डेंगू से पहली मौत, एमसीडी ने दो की पुष्टि की #DelhiReportsFirstDengueDeath #TwoConfirmedByMCD #SubahSamachar
