Delhi School Admission 2026: कल आएगी निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की पहली सूची, 1.25 लाख बच्चे होंगे शामिल
Delhi School Nursery Admission 2026:दिल्ली के निजी स्कूल शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी में दाखिले के लिए चयनित विद्यार्थियों कीपहली सूची की घोषणा करेंगे। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सूची मेंलगभग 1.25 लाख बच्चों के नाम शामिल होने की संभावना है। एक अधिकारी बताया किशहरभर के 1,741 निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूल शुक्रवार कोपहली सूची जारी करेंगे। इस सूची में वेटिंग लिस्ट सहित लगभग 1.25 लाख बच्चों के नाम शामिल होंगे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधित प्रवेश संरचना के तहत, मूलभूत चरण में नर्सरी और किंडरगार्टन (केजी) शामिल हैं, जिसके बाद कक्षा 1 आती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 17:25 IST
Delhi School Admission 2026: कल आएगी निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की पहली सूची, 1.25 लाख बच्चे होंगे शामिल #CityStates #Education #National #Delhi #DelhiSchoolAdmission #Admission #SubahSamachar
