दिल्ली हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता : वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर खचाखच भीड़, GRP-RPF अलर्ट; सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक अमला सतर्क दिखाई दिया। जीआरपी के साथ आरपीएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे। कैंट, बनारस, सिटी, शिवपुर, सारनाथ और काशी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान अलर्ट मोड में रहे। ट्रेन में होने वाली भीड़ के साथ प्लेटफार्म पर होने वाली भीड़ को पूरी तरह से नियंत्रित करने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी। स्टेशन पर होने वाले अनाउंसमेंट की स्थिति को चेक किया गया और किसी भी तरह की लापरवाही न होने के निर्देश दिए गए। प्रयागराज जाने और वहां से आने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। पहले से स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, लेकिन दिल्ली की घटना की जानकारी हुई तो विभागीय सतर्कता और भी ज्यादा दिखाई देने लगी। बतादें, महाकुंभ में स्नान के बाद वापसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धार्मिक नगरी काशी पहुंची है। वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। अगर कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है तो यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर लटके नजर आ रहे हैं। बातचीत में यात्रियों ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता : वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर खचाखच भीड़, GRP-RPF अलर्ट; सुरक्षा बढ़ी #CityStates #Varanasi #DelhiStampede #CanttRailwayStation #BanarasRailwayStation #SubahSamachar