Delhi : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश भाजपा, दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू
प्रदेश भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा की शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में रोडमैप जारी किया। पार्टी नेता व कार्यकर्ता अगले 400 दिन जमीनी स्तर पर पार्टी के संपर्क कार्यक्रमों को जारी रखने के लिए समर्पित रहेंगे। कार्यकर्ता संगठनात्मक विस्तार के लिए काम करने और केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए बूथ स्तर पर जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने एमसीडी चुनावों के दौरान अनुशासित और समर्पित कार्यों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की। वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से प्रेरणा लेनी चाहिए और 2024 के चुनाव में सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बूथ स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक विस्तार के लिए काम करना चाहिए। इसके अलावा हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारे राजनीतिक कार्य से अधिक हमारा सामाजिक कार्य और गरीबों की सहायता कार्य है जो आम आदमी से हमारी पार्टी के संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है। जिलाध्यक्षों ने पेश की रिपोर्ट बैठक में प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अच्छी व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री ने स्वयं प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना की। बैठक में सभी 14 जिलाध्यक्षों ने एमसीडी चुनावों के दौरान अपने जिलों की राजनीतिक गतिविधियों और प्रदर्शन पर रिपोर्ट पेश की। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया और शनिवार कार्यकारणी की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार पर आरोप लगानेे व उसके कामकाज पर सवाल उठाने संबंधी है। आज आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगी बैठक प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को डाॅ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगी। बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान एक राजनीतिक संकल्प लिया जाएगा और सांसदों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 02:09 IST
Delhi : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश भाजपा, दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू #CityStates #Delhi #DelhiBjp #SubahSamachar