Ram Ladoo Recipe: राम लड्डू खाने के लिए अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, आसान विधि से घर पर करें तैयार

Delhi Style Ram Ladoo Recipe At Home: आपने कभी न कभी और कहीं न कहीं राम लड्डुओं के बारे में सुना होगा। ये राम लड्डू मुख्य रूप से दिल्ली में ही मिलते हैं। सुनने में लगता है कि राम लड्डू एक मिठाई होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। ये एक प्रकार का स्नैक्स है, जो चाय के साथ खूब ज्यादा पसंद किया जाता है। खासतौर पर अभी जब बारिश का मौसम है, तब तो राम लड्डू का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। पर, हर किसी के लिए दिल्ली जाकर राम लड्डू खाना संभव नहीं है। इसी के चलते हम आपको घर पर राम लड्डू बनाने का तरीका बताएंगे। ताकि आप आसान विधि से इसे घर पर ही तैयार कर सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ram Ladoo Recipe: राम लड्डू खाने के लिए अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, आसान विधि से घर पर करें तैयार #Food #National #DelhiStyleRamLadooRecipe #RamLadooRecipe #SubahSamachar