Delhi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर से जुड़ रहीं अज्ञात शव की कड़ियां, संदिग्ध उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया

लालकिला हादसे में जान गंवाने वाले अज्ञात शव की कड़ियां जम्मू-कश्मीर से जुड़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अज्ञात शव की पहचान के लिए एम्स से विचार-विमर्श किया है। दरअसल, जिस आई-20 कार में विस्फोट हुआ था उसमें क्षत-विक्षत हालत में शव मिला था, जिसकी पहचान में दिल्ली पुलिस जुटी है। आशंका है कि कहीं यह संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर तो नहीं है, जिसे फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है। एम्स फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस ने संपर्क किया है। पुलिस को एक अज्ञात शव कई हिस्सों में मिला था। डीएनए जांच के जरिये पुलिस शव की पहचान करना चाहती है। ब्लड सैंपल, ओरल स्वैब और सिर के बालों से डीएनए का मिलान किया जा सकता है। इस संबंध में संदिग्ध डॉ. उमर की मां के डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद अज्ञात शव की पहचान की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जब शव क्षत-विक्षत हालत में होता है तो उसके बायोलॉजिकल फ्लूड, दांत, हड्डी, मसल टिश्यू से सैंपल लेकर शव की पहचान की जाती है। इसके लिए डीएनए सैंपल को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में भेजा जाता है। दिल्ली हादसे में जितने भी लोगों की मौत हुई है, वह विस्फोट से चोटिल होने के कारण हुई है। अगर किसी की पहचान में कोई दिक्कत होगी तो एम्स उसमें पुलिस की मदद करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर से जुड़ रहीं अज्ञात शव की कड़ियां, संदिग्ध उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiTerrorAttack #SubahSamachar