Delhi : मयूर विहार में थार चालक ने स्कूटी सवार दो बुजुर्गों को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत; दूसरा गंभीर

मयूर विहार में शुक्रवार दोपहर बेलगाम थार सवार ने स्कूटी सवार दो बुजुर्गों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को नजदीकी धर्मशीला अस्पताल में भती कराया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की शिनाख्त श्याम चंद (73) के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। ग्रामीणओं का आरोप है कि वारदात के बाद चालक ने एक अन्य कार को भी टक्कर मारी। इसके बाद वह मौके से गाड़ी समेत भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी नशे में धुत होकर गांव का ही एक युवक चला रहा था। हादसे के बाद वह अपने घर से भाग गया है। मयूर विहार थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक श्याम चंद अपने परिवार के साथ चिल्ला गांव, मयूर विहार में रहते थे। शुक्रवार को गांव में किसी की मौत हो गई थी। गांव के लोग शव को श्मशान घाट लेकर जा रहे थे। श्मशान घाट नोएडा लिंक रोड पार कर यमुना की ओर है। श्याम अपने दोस्त सूरजमल वर्मा के साथ स्कूटी से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच हिलटन होटल की लाल बत्ती के पास आरोपी ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद आरोपी एक अन्य कार को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 06:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : मयूर विहार में थार चालक ने स्कूटी सवार दो बुजुर्गों को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत; दूसरा गंभीर #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DeathInAccident #SubahSamachar