Delhi: जेएनयू छात्र संघ में जीत का परचम लहराने वालों को नकार रही है बिहार की जनता, पूर्व अध्यक्ष धनंजय परास्त
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ में जीत का परचम लहराने वालों को बिहार की जनता नकार रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय को हार का सामना करना पड़ा है। धनंजय ने बिहार में भोरे विधानसभा चुनाव सीट से सीपीआई (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन पार्टी से चुनाव लड़ा था। धनंजय को जनता दल (यूनाइडेट) के उम्मीदवार सुनील कुमार ने 16163 वोट से हराया है। बता दें कि धनंजय ने वर्ष 2024 में जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी। करीब 30 साल बाद छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर कोई दलित उम्मीदवार जीतकर आया था। धनंजय के अलावा जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी लोकसभा चुनाव में दो बार हार का सामना कर चुके हैं। छात्र नेता से नेता बने कन्हैया कुमार ने वर्ष 2019 में बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद उन्होंने फिर वर्ष 2024 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। मगर, इस लोकसभा चुनाव में भी वह जीत दर्ज नहीं कर सके। डीयू की पूर्व छात्रा का बिहार चुनाव में चला जादू डीयू के भारती कॉलेज से बीए प्रोग्राम म्यूजिक+पॉलिटिकल साइंस में स्नातक करने वाली मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। मैथिली ने अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 11730 वोट से हराया है। पूर्व छात्रा की जीत पर भारती कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सलोनी गुप्ता ने कहा कि मैथिली ने कॉलेज से वर्ष 2019-22 तक स्नातक की पढ़ाई की है। वह कॉलेज की होनहार छात्रा रही है। अगस्त महीने में एल्युमिनी के तौर पर कॉलेज आई थी और उन्हें डिग्री देकर सम्मानित किया गया था। छात्रा की इस कामयाबी पर कॉलेज को गर्व है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 02:18 IST
Delhi: जेएनयू छात्र संघ में जीत का परचम लहराने वालों को नकार रही है बिहार की जनता, पूर्व अध्यक्ष धनंजय परास्त #CityStates #DelhiNcr #Delhi #BiharElection #SubahSamachar
