Delhi : इस बार कनॉट प्लेस में खुलकर मनाएं नए साल का जश्न, लेकिन चौकस रहेगी दिल्ली पुलिस

कोरोना महामारी की वजह से दो साल की बंदिशों के बाद इस बार दिल्लीवासी कनॉट प्लेस में खुलकर नए साल का जश्न मना सकते हैं। 31 जनवरी को रात आठ बजे से यह इलाका पूरी तरह से वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इससे गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। इसकी तैयारी दिल्ली पुलिस ने कर ली है। नव वर्ष के मौके पर पूरे शहर में व्यापक गश्त की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कनाॅट प्लेस,चाणक्यपुरी और हौजखास समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिलों की पुलिस ने रेस्तरां, होटल और पब मालिकों और प्रबंधकों से संपर्क कर लिया है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था जोन एक) दीपेंद्र पाठक ने बताया कि सभी जगहों पर मोबाइल गश्त वाहन तैनात किए गए हैं। पुलिस चौकियों को मजबूत किया गया है। जिला पुलिस की ओर से इन जगहों की सुरक्षा जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। नए साल के पार्टी के दौरान महिला की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। भीड़भाड़ वाले जगहों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मी की तैनात किया जाएगा। महिलाओं के छेड़छाड़ करने या उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनपर होगी सख्त कार्रवाई विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवर स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, जिग जैग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुचारू यातायात के लिए व्यापक व्यवस्था नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देर शाम आठ बजे से रात 12 बजे तक दिल्ली में जगह-जगह होने वाले नववर्ष के आगमन की पार्टियों को देखते हुए यातायात पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तैयारी कर ली गई है। कई स्थानों पर वाहनों को प्रवेश पर पाबंदी रहेगी, तो कई मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। कई भीड़भाड़ वाले मार्केट और मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने या रोकने की अनुमति नहीं होगी। यातायात पुलिस ने नए साल के पूर्व संध्या जश्न के दौरान जगह जगह पर तैनात रहेंगे और खुशी के माहौल के बीच हुड़दंग मचाने वालों पर निगरानी रखेंगे। 50 जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के 50 ऐेसे स्थान हैं जहां नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों की भीड़ हो सकती है। वहां पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। शहर में आतंकवाद रोधी उपाय भी किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। सीपी आनेे वाले लोग यहां खड़े कर सकेंगे वाहन गोल डाकखाना के पास, कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास, बड़ौदा हाउस तक कॉपरनिक्स मार्ग पर मंडी हाउस के पास, मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र, पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से सी हेक्सागन तक, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड पर, पेशवा रोड पर गोल मार्केट के पास, भाई वीर सिंह मार्ग व आरके आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड, जंतर मंतर रोड। दक्षिण दिल्ली से ऐसे पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग-रानी झांसी रोड, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड, जीपीओ-कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड, विंडसर प्लेस-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, डब्ल्यू-प्वाइंट-ए-प्वाइंट-डीडीयू मार्ग-भाव मार्ग, कनाट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित होगा, वाहन चालक अजमेरी गेट की दूसरी एंट्री गेट ले सकते हैं। वह पहाड़गंज-शीला सिनेमा होते हुए या फिर जेएलएन मार्ग की ओर से बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग होते हुए अजमेरी गेट से होकर स्टेशन तक पहुंच सकते हैं पहले आने पर मिलेगी पार्किंग कनाट प्लेस में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वैद्य पास वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किग स्थान की अनुमति होगी। गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा। साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। उत्तर से दक्षिण की तरफ जाने वाले इन मार्गों का करें प्रयोग आइएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड, दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर आश्रम तक, आइएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, हनुमान मूर्ति से हाेकर रिंग रोड। पूर्व से पश्चिम के बीच उपयुक्त मार्ग रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड। इतने जवान होंगे तैनात 16500 : दिल्ली पुलिस के जवान 2500 : महिला पुलिसकर्मी 1000 : यातायात पुलिसकर्मी 1200 : से अधिक मोबाइल पेट्रोलिंग वैन 2000 : बाइक से होगी गश्त 1600 : पिकेट लगाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 03:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : इस बार कनॉट प्लेस में खुलकर मनाएं नए साल का जश्न, लेकिन चौकस रहेगी दिल्ली पुलिस #CityStates #Delhi #NewYearCelebrationDelhi #SubahSamachar