दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: पति ने बीवी और दो बेटियों को इसलिए मारा, महिला ने परिवार से फोन पर कही थी ये बात
देश की राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों का कत्ल कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर स्थित शहीद भगत सिंह कालोनी में रक्षा बंधन के दिन ही एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी जयश्री (28), बेटी इशिका (7) और अंटू (5) को मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बुलंदशहर के डिबाई स्थित औरंगाबाद में रहने वाले महिला जयश्री के परिजनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 09:14 IST
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: पति ने बीवी और दो बेटियों को इसलिए मारा, महिला ने परिवार से फोन पर कही थी ये बात #CityStates #DelhiNcr #DelhiTripleMurder #SubahSamachar