Delhi : कपिल उर्फ नंदू और वेंकट गर्ग गिरोह के दो शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, मददगारों पर लगेगा मकोका
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी के सेक्टर-28 में मुठभेड़ के बाद कपिल उर्फ नंदू और वेंकट गर्ग गिरोह के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों शूटरों के पैर में गोली लगी। पांच करोड़ की उगाही नहीं देने पर छावला इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर के फार्म हाउस पर गोलीबारी करने के मामले में दोनों वांछित थे। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, सात कारतूस और चार खोखा बरामद किए हैं। गिरफ्तार शूटरों की पहचान हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित छोटा कुड्डान निवासी हर्षदीप उर्फ अंकित और पानीपत के धूप सिंह नगर स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी नवीन धीमान के रूप में हुई है। स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया, 28 अगस्त को तीन बदमाशों ने छावला इलाके में एक रियल एस्टेट डेवलपर के फार्म हाउस पर गोली चली थी। पुलिस टीम को पता चला कि गोली चलाने वालों में वैंकट गर्ग गैंग के बदमाश हर्षदीप और नवीन शामिल हैं। शुक्रवार रात दोनों के रोहिणी सेक्टर-28 में किसी से मिलने के लिए आने की सूचना स्पेशल सेल टीम ने वहां पर घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, गोली हर्षदीप और नवीन धीमान के पैर में लगी। इलाज के लिए दोनों को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में पता चला कि हर्षदीप दसवीं तक पढ़ा है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से गैंगस्टर वेंकट गर्ग के संपर्क में आया। वैंकट ने उसे विदेश में नौकरी का झांसा देकर गैंग में शामिल किया। कपिल उर्फ नंदू ने उसे वैंकट गर्ग की मदद से रियल एस्टेट डेवलपर के फार्म हाउस पर गोलीबारी का काम सौंपा था। वहीं आरोपी नवीन धीमान पानीपत के एक कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की है। वह हर्षदीप का ममेरा भाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। गैंग की मदद और प्रचार करने वालों पर दर्ज होगा मकोका के तहत मामला दिल्ली पुलिस अब गैंग के सदस्यों पर नहीं बल्कि इनकी मदद करने वाले और सोशल मीडिया पर गैंग का महिमा मंडन करने वालों पर मकाेका के तहत मामला दर्ज करेगी। स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए गैंग के बदमाशों को हथियार के अलावा वाहन और अन्य चीजों की आवश्यकता होती है। ऐसे में गैंग से संबंध रखने वाले लोग उनकी मदद करते हैं। वह गैंग के सदस्यों को हथियार, वाहन, सिम और रहने की जगह मुहैया करवाते हैं। ऐसे लोगों पर भी पुलिस अब सख्त हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 06:43 IST
Delhi : कपिल उर्फ नंदू और वेंकट गर्ग गिरोह के दो शार्प शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, मददगारों पर लगेगा मकोका #CityStates #DelhiNcr #Delhi #SharpShooters #SubahSamachar