Delhi University: दिल्ली सरकार की वजह से नहीं रुकेगा डीयू का काम, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया वादा
Delhi University: डीयू के कन्वेंशन हाल में शुक्रवार (4 अप्रैल) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की वजह से डीयू का कोई भी काम नहीं रुकेगा। सरकार दिल्ली में एजुकेशन टूरिज्म बढ़ाने पर भी काम करेगी। मुझे दौलत राम कॉलेज ने लीडर बनाया है। कभी सोचा नहीं था कि जिस कुलपति कार्यालय पर कभी धरना देते थे, आज वहीं सम्मान मिलेगा। जब उन्होंने वर्ष 1993 में दौलतराम कॉलेज में दाखिला लिया था तो पूरे साल हड़ताल चलती रही। ऐसे में डुसू प्रतिनिधियों से संपर्क हुआ और एबीवीपी से जुड़ गई। अंतिम वर्ष में डुसू अध्यक्ष बनने का मौका मिला। स्कूटी से डीयू और राजनीतिक कार्यक्रम में पहुंचती थी, तब सोचा नहीं था कि जिन सड़कों पर घूम रही हूं, कभी उन्हें ठीक करवाने की जिम्मेदारी निभाऊंगी। दिल्ली सरकार और डीयू मिलकर करेंगे कार्य- कुलपति डीयू की पूर्व छात्र होने के नाते मेरी जो भी जिम्मेदारी है, उसे निभाने में पीछे नहीं हटूंगी। वहीं, कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार और डीयू मिलकर कार्य करेंगे। डीयू का पूर्ण सहयोग दिल्ली सरकार को मिलेगा। किसी पूर्व छात्र के तरक्की करने पर विवि और कॉलेज भी खुश होते हैं। डीयू की विद्यार्थी रेखा गुप्ता का दिल्ली की मुख्यमंत्री बनना हम सबके लिए गर्व और सम्मान की बात है। कार्यक्रम में डीयू के एसओएल की निदेशक प्रो. पायल मागो व दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सविता राय, डीयू प्रॉक्टर रजनी अब्बी, डीयू दक्षिणी परिसर निदेशक प्रो. श्रीप्रकाश सिंह और डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो रंजन त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्रिंसिपल सविता राय ने कॉलेज की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 08:55 IST
Delhi University: दिल्ली सरकार की वजह से नहीं रुकेगा डीयू का काम, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया वादा #Education #National #SubahSamachar