Delhi University: डीयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे धर्मेंद्र प्रधान; 160 छात्रों को मिलेंगे मेडल

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) का 101वां दीक्षांत समारोह 22 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम में 2024 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले UG, PG और PhD के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। 160 छात्रों को मिलेंगे मेडल इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के नियमित व नॉन कॉलिजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के कुल 84, 258 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। वहीं 494 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री मिलेगी। 194 छात्रों को मेडल व पुरस्कार दिए जाएंगे। डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित होने वाले समारोह में कुल 194 विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें 159 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल है। इनमें स्नातक स्तर पर 70, स्नातकोत्तर स्तर पर 89 गोल्ड मेडल शामिल हैं। माखन लाल गोल्ड सेंट स्टीफंस कॉलेज की छात्रा तृप्ति गर्ग, राम बहादुर, बृज मोहन लाल साहेब को मेमोरियल गोल्ड मेडल, हिंदू कॉलेज के छात्र के कार्तिक, डॉ. सीडी देशमुख मेमोरियल गोल्ड मेडल मिरांडा हाउस की छात्रा अंकिता चौधरी को दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 08:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



Delhi University: डीयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे धर्मेंद्र प्रधान; 160 छात्रों को मिलेंगे मेडल #Education #National #SubahSamachar