UPSC छात्र की हत्या की कहानी: घी-रिफाइंड और शराब... गैस सिलिंडर, कत्ल के बाद किया ये काम; लोकेशन से खुली हकीकत

दिल्ली के तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी के छात्र रामकेश मीणा हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस जांच के बाद जो खुलासा हुआ है, वह किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान और उसके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप ने मिलकर की थी। इस घटना में अमृता ने अपनी फोरेंसिक विज्ञान की पढ़ाई के ज्ञान का इस्तेमाल कर सबूत मिटाने का प्रयास भी की, लेकिन पुलिस से वह बच नहीं सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPSC छात्र की हत्या की कहानी: घी-रिफाइंड और शराब... गैस सिलिंडर, कत्ल के बाद किया ये काम; लोकेशन से खुली हकीकत #CityStates #DelhiNcr #DelhiMurder #SubahSamachar