Weather Forecast: लू के प्रकोप से मिलेगी राहत, कल करवट लेगा मौसम, तापमान में इतनी आएगी कमी; पढ़ें पूर्वानुमान

राजधानी में बृहस्पतिवार को बहुत हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। साथ ही, गरज के साथ बिजली चमकेगी। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलेंगी। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इसके चलते लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। ऐसे में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होगी। इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। उधर,उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है।चमोली के थराली में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई। उत्तर प्रदेश में भीकल से मौसम करवट लेने जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Forecast: लू के प्रकोप से मिलेगी राहत, कल करवट लेगा मौसम, तापमान में इतनी आएगी कमी; पढ़ें पूर्वानुमान #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WeatherUpdate #WeatherReport #WeatherForecast #SubahSamachar