Delhi Weather: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, आज से दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में शीतलहर, 20 जनवरी तक येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में रविवार से तापमान में गिरावट आने की संभावना है, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है, क्योंकि बर्फ से ढके पहाड़ों से बर्फीली उत्तरपूर्वी हवाएं पहले ही मैदानी इलाकों की ओर बहने लगी हैं। इसने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ, जिसने उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े क्षेत्रों में ठंड से राहत दिलाई थी, पीछे हटना शुरू हो गया है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिलने से पहले उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में इस महीने के अधिकांश दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। यह पिछले 10 से 11 दिनों से भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की परत और दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण था, जिसने बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाओं को सामान्य से अधिक समय तक चलने दिया। आने वाले दिनों में शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 20:45 IST
Delhi Weather: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, आज से दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में शीतलहर, 20 जनवरी तक येलो अलर्ट #CityStates #DelhiNcr #DelhiWeatherNews #DelhiTemperature #YellowAlert #RainInDelhi #Imd #ColdWave #Fog #Lci1 #SubahSamachar