Delhi Weather Update: आज बारिश का यलो अलर्ट, छाए रहेंगे बादल; अभी खुशनुमा रहेगा राजधानी का मौसम
मौसम विभाग ने रविवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कुछ स्थानों पर तेज बारिश के आसार हैं। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 35.1, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अभी खुशनुमा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार,25 अगस्त को बादल छाए रह सकते हैं जिसके बादमध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 22 डिग्रीरह सकता है। 26 और 27 अगस्त को भी आंधी तूफान और बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम 32-33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के आसपास रह सकता है। आईएमडी ने 28 और 29 अगस्त को भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन दोनों दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 06:19 IST
Delhi Weather Update: आज बारिश का यलो अलर्ट, छाए रहेंगे बादल; अभी खुशनुमा रहेगा राजधानी का मौसम #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiWeather #SubahSamachar