Delhi : कंधा टकराने के विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने दबोचा; पड़ताल जारी
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में सोमवार देर रात महज कंधा टकराने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषिता कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। करीब 35 से 40 साल के युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक बेघर है। उधर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को दबोच लिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने एक बजे खबर मिली कि त्रिलोकपुरी 10/115 के एक युवक को चाकू मार दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो अज्ञात युवक खून से लथपथ मिला। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। काफी प्रयासों के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान का प्रयास किया। बाद में उसकी पहचान कर ली गई। देर रात आरोपी नाबालिग को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 02:30 IST
Delhi : कंधा टकराने के विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने दबोचा; पड़ताल जारी #CityStates #DelhiNcr #Delhi: #MurderInDelhi #SubahSamachar