क्षेत्रफल के हिसाब से करें परिसीमन : उनियाल
रुद्रप्रयाग। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश उनियाल ने 2026 के परिसीमन प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए पर्वतीय जिलों की विधानसभा और लोकसभा सीटों में किसी भी प्रकार की कटौती का विरोध किया। उन्होंने आयोग को भेजे पत्र में कहा कि जनसंख्या आधारित कमी पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप नहीं है। उनियाल ने तर्क दिया कि पर्वतीय जिलों का क्षेत्रफल बड़ा है। गांव दूर-दूर बसे हैं और यातायात-संचार अब भी चुनौतीपूर्ण है। पलायन के कारण जनसंख्या घटने और चीन-नेपाल सीमा से सटी संवेदनशीलता को देखते हुए सीटों में कमी पर्वतीय हितों के खिलाफ होगी। उन्होंने आयोग से सीट निर्धारण में क्षेत्रफल, भौगोलिक कठिनाई और सीमांत स्थिति को आधार बनाने और किसी भी तरह की कटौती न करने की मांग की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:43 IST
क्षेत्रफल के हिसाब से करें परिसीमन : उनियाल #DelimitationShouldBeDoneAccordingToTheArea:Uniyal #SubahSamachar
