Meerut News: गांव महादेव में फर्जी मतदाताओं की व्यापक जांच की मांग
ग्रामीणों ने एसडीएम को भेजा प्रार्थना पत्र संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। तहसील क्षेत्र के गांव महादेव में आगामी पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के शामिल होने को लेकर ग्रामवासियों ने चिंता जताई है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सूची में लगभग 900 अतिरिक्त मतदाता शामिल पाए गए थे। उन्होंने कहा कि इस कारण मतदाता संख्या और प्रतिशत में असंगति है और आगामी चुनाव में यह गड़बड़ी विवाद का कारण बन सकती है। एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह बताया कि गांव महादेव के साथ-साथ विकास खंड सरधना की कुल 39 पंचायतों की मतदाता सूचियों में भी समान समस्या देखने को मिली है। ग्रामवासियों ने आग्रह किया कि आगामी पंचायत चुनाव से पहले सभी फर्जी मतदाताओं के नाम हटाकर सत्यापित और निष्पक्ष मतदाता सूची तैयार की जाए। ग्रामवासियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे मतदाता सूची में शामिल फर्जी नाम चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं और शांति व्यवस्था पर भी असर डाल सकते हैं। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी पंचायत चुनाव से पहले सभी मतदाता सूचियों का भौतिक सत्यापन और आवश्यक सुधार सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न हो। तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:31 IST
Meerut News: गांव महादेव में फर्जी मतदाताओं की व्यापक जांच की मांग #DemandForAComprehensiveInvestigationIntoFakeVotersInMahadevVillage #SubahSamachar
