Pauri News: इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में स्थायी फैकल्टी नियुक्त करने की मांग
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर छात्रसंघ सचिव अनुरोध पुरोहित ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में स्थायी फैकल्टी तैनात करने, चौरास परिसर स्थित व्यायामशाला में उपकरणों की मरम्मत कराए जाने, प्रयोगशाला में पर्याप्त उपकरण रखे जाने, विवि के परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने की ठोस व्यवस्था करने व योग विज्ञान विभाग में पानी की समस्या व प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं के संचालन की समय सारणी सही न होने से आ रही दिक्कतों का समाधान करने की मांग की। कहा यदि छात्रों की समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं होता है तो उन्हें आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 15:56 IST
Pauri News: इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में स्थायी फैकल्टी नियुक्त करने की मांग #DemandForAppointmentOfPermanentFacultyInIntegratedB.EdCourse #SubahSamachar
