Noida News: दहेज हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

दहेज हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एडीसीपी से मिले बादौली गांव के लोग, जल्द कार्रवाई का दिया भरोसामाई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर बांगर गांव में पांच दिन पहले दहेज हत्या के मामले में शुक्रवार को बादौली गांव के लोग डीसीपी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार से मुलाकात की। एडीसीपी ने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बादौली बांगर गांव निवासी शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपनी बहनों सन्नो और शबनम की शादी करीब दो वर्ष पूर्व दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मकनपुर बांगर गांव निवासी आमिर उर्फ कपिल और आबिद के साथ की थी। आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और लगातार उनकी बहनों को परेशान किया जा रहा था। शाहरुख ने बताया कि 24 अगस्त की रात को उसकी बहन सन्नो की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में सन्नो के पति आमिर उर्फ कपिल, सास जन्नत समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी पति और सास को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन बाकी पांच आरोपी अब भी फरार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दहेज हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग #DemandForArrestOfAccusedInDowryMurderCase #SubahSamachar