Una News: दीपावली के चलते रेलवे रोड मैहतपुर में बड़े वाहनों पर रोक की मांग
संवाद न्यूज़ एजेंसीमैहतपुर ( ऊना )। दीपावली पर्व के चलते रेलवे रोड मैहतपुर में यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए दोपहर के बाद बड़े वाहनों पर रोक लगाने की मांग उठाई गई है। रेलवे रोड के दुकानदारों का कहना है कि दीपावली पर सामान की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए जाने के कारण रेलवे रोड सिकुड़ जाता है। इससे यातायात में व्यवधान पैदा हो जाता है। ऐसे में स्थानीय कारोबारियों ने जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि दोपहर के बाद बड़े वाहनों की एंट्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। शाम के समय बड़े वाहनों, टिपरों के घुसने से रेलवे रोड में जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में दुपहिया वाहनों और राहगीरों को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। मैहतपुर बसदेहड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष ऐरी नोनू और अध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने कहा कि दीपावली पर रेलवे रोड मैहतपुर में बड़े वाहनों के आने जाने से यातायात में व्यवधान पड़ता है तथा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में जिला प्रशासन से मांग है कि एक दिन के लिए दीपावली के पर्व को देखते हुए रेलवे रोड में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जाए। बीते वर्षों में पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार का निर्णय लिया था लेकिन बाद में फिर वही स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऊना के पूर्व एसपी दिवाकर शर्मा ने स्थानीय रेलवे रोड में शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगा रखी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:31 IST
Una News: दीपावली के चलते रेलवे रोड मैहतपुर में बड़े वाहनों पर रोक की मांग #DemandForBanOnHeavyVehiclesOnRailwayRoad #MehtpurDueToDiwali #SubahSamachar