UP: संत प्रेमानंद को भारत रत्न देने की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है। मैनपुरी जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र कुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संत को भारत रत्न देने की मांग की है। उनका कहना है कि जिला मथुरा के वृंदावन निवासी संत प्रेमानंद महाराज आध्यात्मिक और धार्मिक क्षेत्र में महान व्यक्तित्व रखते हैं। वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो अपनी शिक्षाओं और विचारधाराओं के लिए जाने जाते हैं। संत के लाखों-करोड़ों अनुयायियों की भावनाओं के अनुरूप उनको देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। ये भी पढ़ें-भाभी नहीं शैतान:देवर का प्राइवेट पार्ट काटा और फिरशादी से एक महीने पहले, इसलिए तबाह कर दी उसकी जिंदगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:30 IST
UP: संत प्रेमानंद को भारत रत्न देने की मांग, सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र #CityStates #Mainpuri #Agra #SantPremanand #BharatRatna #SubahSamachar