Noida News: बाढ़ से नष्ट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग

रबूपुरा(संवाद)। राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से यमुना में आई बाढ़ के पानी की चपेट में आकर किसानों की धान और बाजार की काफी बीघा फसल जलमग्न हो गई है उन्होंने फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। सोमवार को नगला हुकम सिंह गांव में राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान यमुना नदी में लगातार आ रही बाढ़ के पानी से गांव चंडीगढ़, मेहंदीपुर बांगर, सिरौली बांगर, मकनपुर, फलेदा, भाईपुर आदि गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा धान और बाजरे की फसल पानी में डूब गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। जिलाध्यक्ष चौ. इकपाल सिंह ने फसलों के नुकसान के लिए अधिकारियों से जांच कराए जाने की मांग करते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। बैठक के दौरान शाहिद मंजूर, यूनुस खान, बालकिशन, श्याम सुंदर, समय वीर सिंह, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बाढ़ से नष्ट फसल का मुआवजा दिलाने की मांग #DemandForCompensationForCropsDestroyedByFlood #SubahSamachar