Chamoli News: मटई से पगना गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग
नंदानगर। विकास खंड के मटई से पगना गांव के लिए स्वीकृत छह किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग के लिए पगना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गब्बर सिंह फरस्वाण ने डीएम से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि सड़क न होने से ग्रामीणों को आज भी छह किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण की मांग के लिए आंदोलन कर चुके हैं लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बना है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने एडीएम को शीघ्र सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:04 IST
Chamoli News: मटई से पगना गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग #DemandForConstructionOfRoadFromMataiToPagnaVillage #SubahSamachar
