Pithoragarh News: एनएच की रेलिंग में कट लगाने की मांग
बनबसा (चंपावत)। नागरिकों ने आमजन की सुविधा के लिए बनबसा थाने और पेट्रोल पंप तक आवागमन करने में हो रही दिक्कतों का हवाला दे एनएच पर कट लगाने की मांग की है। कहा कि किसी आवश्यक कार्य से थाने और पेट्रोल, डीजल आदि लेने पंप तक जाने को लंबा फेर लगाना पड़ रहा है। उन्होंने टनकपुर की भांति यहां भी थाने और पंप के बीच एनएच की रेलिंग में कट लगाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:06 IST
Pithoragarh News: एनएच की रेलिंग में कट लगाने की मांग #DemandForCuttingInTheRailingOfNH #Banbasa #Champawat #Nh #PublicDemand #InfrastructureIssue #TransportationProblem #PoliceStationAccess #PetrolPumpAccess #PublicConvenience #CivicIssues #HighwayBarrier #GovernmentActionDemanded #UrbanPlanning #LocalGovernance #PublicSafety #SubahSamachar