Banda News: मिठाई के साथ बढ़ी ड्राईफ्रूट्स की मांग
अतर्रा। दीपावली के त्योहार पर कस्बे के बाजारों में रौनक रही। मिठाइयों की खुशबू के बीच इस बार ग्राहकों की पसंद में खास बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग परंपरागत चीनी वाली मिठाइयों की जगह ड्राईफ्रूट्स और शुगर-फ्री उत्पादों की ओर रुख कर रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता ने बाजार में हेल्दी गिफ्ट्स की मांग को बढ़ा दी है। काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश और अंजीर जैसे ड्राईफ्रूट पैक अब उपहार के रूप में लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। नरैनी रोड निवासी किराना व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस बार लोग मिठाइयों की जगह ड्राईफ्रूट्स के पैक ज्यादा खरीद रहे हैं। काजू, किशमिश और पिस्ता की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 30 प्रतिशत बढ़ी है। ग्राहक अब स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रख रहे हैं। इसी तरह अन्य व्यापारियों के अनुसार दीपावली पर ड्राईफ्रूट्स की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और बाजारों में इनकी आपूर्ति तेजी से हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह स्थिति और मजबूत होगी। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:02 IST
Banda News: मिठाई के साथ बढ़ी ड्राईफ्रूट्स की मांग #DemandForDryFruitsIncreasedAlongWithSweets #SubahSamachar