Pithoragarh News: टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग
झूलाघाट(पिथौरागढ़)। जन संगठन ने देवताल धाम के लिए पैदल पुल का निर्माण और टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग के निर्माण को पूर्ण कराने की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को स्पीड पोस्ट से ज्ञापन भेजा। संयोजक शंकर खड़ायत ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित देवताल धाम धार्मिक आस्था का केंद्र है। यहां पैदल पुल न होने के अवैध आवाजाही निर्बाध रूप से होती है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। पैदल पुल निर्माण से ग्रामीण और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम होगी और सीमा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। कहा कि टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग वर्षों पहले स्वीकृत हुआ था। इसका निर्माण अब तक अधूरा है। इसके पूर्ण होने से चीन सीमा व आदि कैलाश की दूरी करीब 120 किलोमीटर कम हो जाएगी। कहा कि सुविधाओं की कमी से क्षेत्रों से पलायन बढ़ रहा है। इन सभी समस्याओं का समाधान होने पर पलायन भी रुकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:06 IST
Pithoragarh News: टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग #DemandForEarlyCompletionOfTanakpur-JauljiviMotorRoad #Jhoolaghat #Pithoragarh #DevtalDham #Tanakpur #Jauljivi #India-nepalBorder #ChinaBorder #ReligiousSite #PedestrianBridgeDemand #RoadConstructionDemand #MemorandumToHomeMinister #BorderSecurity #Migration #InfrastructureDevelopment #PublicFacilities #RegionalDevelopment #SubahSamachar