Mandi News: टकोली टोल प्लाजा के पास बने ब्लैक स्पॉट को जल्द दुरुस्त करने की मांग
नगवाईं (मंडी)। टकोली टोल प्लाजा के समीप बने ब्लैक स्पॉट को शीघ्र ठीक करने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार औट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।युवा संघ टकोली के प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में हुए भूस्खलन के कारण टकोली टोल प्लाजा के पास सड़क पर मिट्टी और पानी के रिसाव से लगातार फिसलन बनी हुई है। यह स्थान अब ब्लैक स्पॉट का रूप ले चुका है लेकिन कई महीनों के बाद भी एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने इस स्थान की मरम्मत नहीं की है।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर बस की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस स्थान की मरम्मत कर दी जाती, तो हादसे को टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि एनएचएआई को तुरंत निर्देश दिए जाएं कि यहां गिरी मिट्टी को हटाया जाए, पानी के रिसाव को रोका जाए और सड़क को सुरक्षित बनाया जाए। साथ ही भूस्खलन रोकने के लिए इस स्थान पर पक्का डंगा (सपोर्ट वॉल) लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस अवसर पर युवा संघ टकोली के सलाहकार सुरेंद्र कुमार, टकोली पंचायत की पूर्व प्रधान शारदा शर्मा, समाजसेविका भानु कपूर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 00:00 IST
Mandi News: टकोली टोल प्लाजा के पास बने ब्लैक स्पॉट को जल्द दुरुस्त करने की मांग #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar