Noida News: तेरहवीं का आयोजन कर पुलिस, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग

(निक्की हत्याकांड)तेरहवीं का आयोजन कर पुलिस, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग परिजनों ने कहा, सही जांच से ही न्याय मिल सकेगामाई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा।निक्की हत्याकांड मामले में सोमवार को तेरहवीं का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की गई। परिजनों ने कहा कि सही जांच से ही न्याय मिल सकेगा। आरोपी विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि घर के बाहर ही दुकान पर श्रद्धांजलि सभा कर निक्की की तेरहवीं की गई। गांव के लोगों के साथ परिवार के 20 से अधिक लोग शामिल हुए। विपिन, उसकी मां दया, पिता सत्वीर, भाई रोहित को गलत फंसाया जा रहा है। उनके हक की कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। मामले की सही जांच होने से ही सच सामने आ पाएगा। उन्होंने बताया कि विपिन और रोहित के बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट का रुख करेंगे। सभी की जमानत कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए अधिवक्ता को जरूरी साक्ष्य उपलब्ध कराए गए हैं। परिजनों की ओर से जेल पहुंचकर आरोपियों से मुलाकात की जा रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अब तक आरोपियों को जेल भेजने के बाद उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजने से पूर्व उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई थी। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की जरूरत नहीं है। न ही सीन रिक्रिएशन की अभी कोई योजना है। सीसीटीवी, सीडीआर के आधार पर मामले की जांच चल रही है। पुलिस को एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार पुलिस को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट मिलते ही इसके अहम तथ्य पुलिस केस डायरी में भी शामिल करेगी, जिससे आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध कर उसे खारिज कराया जा सके। जानकारी के मुताबिक, निक्की हत्याकांड में नामजद आरोपियों के परिजन इसी सप्ताह न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। इस वजह से पुलिस की ओर से केस डायरी को मजबूत बनाने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है। केस डायरी में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट अहम सबूत के रूप में शामिल की जाएगी। जांच के दौरान घटनास्थल से मिले साक्ष्यों थिनर की बोतल, लाइटर आदि सामान को फॉरेंसिक प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया था। अब केवल रिपोर्ट का इंतजार है। वर्जन एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आ रहे हैं, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: तेरहवीं का आयोजन कर पुलिस, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग #DemandForFairInvestigationFromPoliceAndAdministrationByOrganizingThirteenthDayRituals #SubahSamachar